पलामू: एटीएस ने पलामू में कुख्यात डॉन अमन साव और सुजीत सिन्हा को लेकर 14 ठिकानों पर छापेमारी की है (ATS raid in Palamu ). यह छापेमारी पलामू पुलिस के साथ मिलकर एटीएस ने मेदिनीनगर और हुसैनाबाद के इलाके में छापेमारी की है. कुछ दिनों पहले अमन साव के गुर्गों ने पलामू सेंट्रल जेल के अधीक्षक जितेंद्र कुमार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद मामले को लेकर मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद अमन साव और सुजीत सिन्हा के खिलाफ एटीएस और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.
ये भी पढ़ें: चाईबासा में गैंगरेप मामला: हिरासत में कई संदिग्ध, एसपी कर रहे मामले की मॉनिटरिंग
एटीएस और पलामू पुलिस ने मेदिनीनगर में सोनू सिंह, अनुराग तिवारी, हरी तिवारी, रोहित तिवारी, दीपक पांडेय रूपेश सिंह के घर पर छापेमारी की है, जबकि हुसैनाबाद में गोविंद नायक उर्फ राज वर्मा के घर पर छापेमारी हुई है. छापेमारी के क्रम में एटीएस को कई दस्तावेज भी मिले हैं. एटीएस और पुलिस ने सभी के आधार कार्ड को भी जब्त किया है. अमन साव करीब एक महीने पहले पलामू सेंट्रल जेल में ट्रांसफर हुआ है. इससे पहले वह सिमडेगा जेल में बंद था.
पुलिस की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि अमन साव सुजीत सिन्हा के शूटर हरि तिवारी के गुर्गों का इस्तेमाल कर रहा है. अमन साव का पलामू में कोई बेस नहीं हैं. वह लगातार पलामू में सुजीत सिन्हा से जुड़े हुए गुर्गों का इस्तेमाल करता है. सुजीत सिन्हा और अमन साव पहले एक ही गिरोह में थे. बाद में दोनों अलग अलग हो गए. अलग होने के बाद अमन साव हरि तिवारी के साथ हो गया.