ETV Bharat / state

ऑनलाइन देख सकते हैं अपनों की अंतिम विदाई, कोरोना मरीजों के परिजनों के लिए बड़ी पहल

author img

By

Published : May 14, 2021, 6:40 PM IST

कोरोना काल में हर तरफ से हृदय विदारक घटनाएं सामने आ रही हैं. कई मामलों में लोग अपने परिजनों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पा रहे हैं. इसी को देखते हुए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

arrangements to watch the cremation online
घाट पर होता अंतिम संस्कार

पलामू: कोरोना काल में कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आएं हैं. कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें परिवार वाले अपने अपनों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. कई लोगों का कहना है कि अपने रिश्तेदारों के अंतिम दर्शन नहीं कर पाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा. इसी को देखते हुए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. ताकि विश्व के किसी भी कोने से परिजनों का अंतिम दर्शन देख सकें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! पैनिक अटैक का शिकार हो रहे हैं लोग

ऑनलाइन दर्शन की शुरुआत पलामू के मेदिनीनगर के हरिश्चंद्र घाट से की गई है. कोविड-19 काल में संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने के बाद उनके परिजन और करीबी अंतिम दर्शन से वंचित रह जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के आनंद शंकर ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में एक या दो लोग आते हैं बाकी के परिजन और गरीबी अंतिम संस्कार के दर्शन से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में पहल करते हुए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

परिजनों को मोबाइल में भेजा जाएगा लिंक
हरिश्चंद्र घाट के सीसीटीवी का फुटेज को ऑनलाइन लिंक तैयार किया जाएगा. इस लिंक को दर्शन करने वाले व्यक्तियों के मोबाइल में भेजा जाएगा. लिंक के माध्यम से परिजन अंतिम दर्शन कर पाएंगे.


जारी किया गया है मोबाइल नंबर
पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन दर्शन के लिए नंबर जारी किए हैं. यह नंबर 6203617459, 94704 11116, 9431337846, 8789568193 है. इन नंबरों से संपर्क कर ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवाया जा सकता है.

पलामू: कोरोना काल में कई दिल दहला देने वाले मामले सामने आएं हैं. कई ऐसे मामले भी हैं जिनमें परिवार वाले अपने अपनों के अंतिम दर्शन भी नहीं कर पाए. कई लोगों का कहना है कि अपने रिश्तेदारों के अंतिम दर्शन नहीं कर पाने का मलाल उन्हें हमेशा रहेगा. इसी को देखते हुए पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. ताकि विश्व के किसी भी कोने से परिजनों का अंतिम दर्शन देख सकें.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: कोरोना का खौफ! पैनिक अटैक का शिकार हो रहे हैं लोग

ऑनलाइन दर्शन की शुरुआत पलामू के मेदिनीनगर के हरिश्चंद्र घाट से की गई है. कोविड-19 काल में संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने के बाद उनके परिजन और करीबी अंतिम दर्शन से वंचित रह जा रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है. चेंबर ऑफ कॉमर्स के आनंद शंकर ने बताया कि ऐसा देखा गया है कि कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के अंतिम संस्कार में एक या दो लोग आते हैं बाकी के परिजन और गरीबी अंतिम संस्कार के दर्शन से वंचित हो जाते हैं. ऐसे में पहल करते हुए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की है.

परिजनों को मोबाइल में भेजा जाएगा लिंक
हरिश्चंद्र घाट के सीसीटीवी का फुटेज को ऑनलाइन लिंक तैयार किया जाएगा. इस लिंक को दर्शन करने वाले व्यक्तियों के मोबाइल में भेजा जाएगा. लिंक के माध्यम से परिजन अंतिम दर्शन कर पाएंगे.


जारी किया गया है मोबाइल नंबर
पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने ऑनलाइन दर्शन के लिए नंबर जारी किए हैं. यह नंबर 6203617459, 94704 11116, 9431337846, 8789568193 है. इन नंबरों से संपर्क कर ऑनलाइन लिंक उपलब्ध करवाया जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.