चाईबासा: झारखंड राज्य के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा अपने एक दिवसीय औपचारिक दौरे पर शनिवार को चाईबासा पहुंचे. जहां उन्होंने पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ सारंडा पोड़ाहाट जैसे क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान की समीक्षा की. पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा के साथ बैठक में कोल्हान रेंज के डीआईजी राजीव रंजन सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा, जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल और सीआरपीएफ के अधिकारी भी शामिल हुए.
इस मीटिंग में नक्सलियों के खिलाफ कारगर अभियान के लिए पुलिस की क्या रणनीति होगी इस पर भी मंथन किया गया. इसके अलावा नक्सल विरोधी अभियान में लगे पुलिस, सीआरपीएफ के कैंप, पुलिस पिकेट को लेकर समीक्षा भी की गई. बैठक के बाद नीरज सिन्हा ने ने अपने दौरे को औपचारिक दौरा बताया है.