ETV Bharat / state

पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी, दो अपराधी गिरफ्तार - Palamu news

पलामू में कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता संजीव तिवारी को धमकी दी गई है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है.

Aman Saw threatens JMM leader in Palamu
पलामू में जेएमएम नेता सह हॉस्पीटल संचालक को अमन साव ने दी धमकी
author img

By

Published : Nov 29, 2022, 4:39 PM IST

Updated : Nov 29, 2022, 8:20 PM IST

पलामूः कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता सह हॉस्पिटल संचालक संजीव तिवारी को धमकी दी गई. संजीव तिवारी ने पुलिस से धमकी की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दोनों अपराधी धमकी देते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी जान से मारने की धमकी

मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधी मेदिनीनगर के बैरिया के रहने वाला है. इन दोनों से टाउन थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जेएमएम नेता संजीव तिवारी ने बताया कि धमकी की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि अमन साव के नाम पर रंगदारी मांग की गई. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई. बता दें कि चार दिनों पहले अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल में रहते हुए अमन साव के गुर्गो ने जेल अधीक्षक को भी धमकी दी थी. जेल में मोबाइल समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा था.

मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बता दें कि पलामू में किसी राजनीतिक व्यक्ति या व्यापारी वर्ग में अमन साव की पहली धमकी है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे सर्च अभियान चला रही है. दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे भी किए हैं. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

पलामूः कुख्यात अपराधी अमन साव के नाम पर जेएमएम नेता सह हॉस्पिटल संचालक संजीव तिवारी को धमकी दी गई. संजीव तिवारी ने पुलिस से धमकी की शिकायत की है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दोनों अपराधी धमकी देते दिख रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट को कुख्यात गैंगस्टर अमन साव ने दी जान से मारने की धमकी

मेदिनीनगर थाने की पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी की और दो अपराधियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों अपराधी मेदिनीनगर के बैरिया के रहने वाला है. इन दोनों से टाउन थाने की पुलिस और वरीय अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. जेएमएम नेता संजीव तिवारी ने बताया कि धमकी की जानकारी पुलिस को दी है. उन्होंने कहा कि अमन साव के नाम पर रंगदारी मांग की गई. रंगदारी की रकम नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई. बता दें कि चार दिनों पहले अमन साव को पलामू सेंट्रल जेल से दुमका सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल में रहते हुए अमन साव के गुर्गो ने जेल अधीक्षक को भी धमकी दी थी. जेल में मोबाइल समेत अन्य सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा था.

मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद कई संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. बता दें कि पलामू में किसी राजनीतिक व्यक्ति या व्यापारी वर्ग में अमन साव की पहली धमकी है. गिरफ्तार दोनों युवकों ने पुलिस को कई जानकारी दी है, जिसके आधार पर पुलिस आगे सर्च अभियान चला रही है. दोनों युवकों ने पुलिस के समक्ष कई खुलासे भी किए हैं. एसडीपीओ सुरजीत कुमार ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में अनुसंधान कर रही है.

Last Updated : Nov 29, 2022, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.