पलामू: जिले में कुख्यात डॉन अखिलेश सिंह के पिता चंद्रगुप्त सिंह समेत 53 लोगों का हथियार लाइसेंस रद्द होगा. चन्द्रगुत गुप्त सिंह ने हथियार लाइसेंस लेने के लिए जो पता दिया था, उस पते पर वो नहीं मिले. चन्द्रगुप्त सिंह के अलावा 53 लोग भी अपने पते पर नहीं मिले. जिसके बाद सभी का हथियार लाइसेंस रद्द करने के लिए पलामू पुलिस ने अनुशंसा की है.
डॉन अखिलेश सिंह के पिता एसआई से रिटायर हुए हैं. पलामू में पोस्टिंग के दौरान उन्होंने हथियार का लाइसेंस लिया था. पलामू में 1713 लोग हथियार के लाइसेंस धारक हैं. प्रशासन ने लोकसभा चुनाव को लेकर हथियार जमा करने का निर्देश दिया था. अब तक 830 लोग हथियार जमा कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें-अन्नपूर्णा देवी ने कहा- RJD में हुआ कुछ ऐसा कि छोड़ दी पार्टी
बता दें कि 2013-14 में पलामू में 6066 लोगों के पास हथियार का लाइसेंस था. प्रशासन ने एक अभियान चला कर उस दौरान 4500 लोगों के हथियार का लाइसेंस रद्द किया था.