ETV Bharat / state

पलामूः एटक ने आउटसोर्सिंग कंपनी पर लगाया शोषण का आरोप, आंदोलन की घोषणा

author img

By

Published : Nov 3, 2020, 8:24 AM IST

एटक ने पलामू स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करने वाली बालाजी कंपनी पर वेतन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर उन्होंने सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसके साथ ही कहा कि चार नवंबर को धरना के साथ आंदोलन शुरू किया जाएगा.

aituc accuses outsourcing company of exploitation in palamu
एटक ने की बैठक

पलामूः जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल एंड नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को लेकर एटक बड़ा आंदोलन शुरू करेगा. जिसको लेकर एटक ने सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. दरअसल, एटक ने पलामू स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करने वाली बालाजी कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कंपनी पर मनमानी रूप से छंटनी, वेतन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

राजीव कुमार, महासचिव, एटक

इसे भी पढ़ें- रांची-जयनगर के बीच चलेगी अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारणी

कर्मियों ने फ्रंट लाइन पर किया काम
एटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड काल में स्वाथ्य विभाग के कर्मियों ने फ्रंट लाइन पर काम किया है, लेकिन उनका वेतन नौ महीनों से बकाया है. कर्मियों को दो महीने की प्रोत्साहन राशि देने की जरूरत है. सफाई कर्मियों को प्रतिदिन 275 रुपये मिलता है, लेकिन उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने की जरूरत है. सभी मांगों को लेकर चार नवंबर को एटक धरना के साथ आंदोलन शुरू करेगा.

पलामूः जिले के मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल एंड नगर निगम में कार्यरत कर्मियों को लेकर एटक बड़ा आंदोलन शुरू करेगा. जिसको लेकर एटक ने सीएम और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. दरअसल, एटक ने पलामू स्वास्थ्य विभाग के अधीन काम करने वाली बालाजी कंपनी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. कंपनी पर मनमानी रूप से छंटनी, वेतन का भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया गया है.

राजीव कुमार, महासचिव, एटक

इसे भी पढ़ें- रांची-जयनगर के बीच चलेगी अतिरिक्त फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन, जानें समय सारणी

कर्मियों ने फ्रंट लाइन पर किया काम
एटक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कोविड काल में स्वाथ्य विभाग के कर्मियों ने फ्रंट लाइन पर काम किया है, लेकिन उनका वेतन नौ महीनों से बकाया है. कर्मियों को दो महीने की प्रोत्साहन राशि देने की जरूरत है. सफाई कर्मियों को प्रतिदिन 275 रुपये मिलता है, लेकिन उन्हें 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से देने की जरूरत है. सभी मांगों को लेकर चार नवंबर को एटक धरना के साथ आंदोलन शुरू करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.