पलामू: जिले में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. इस वजह से लगातार लोगों की मौते हो रही है. शनिवार को भी जिले में अलग-अलग जगहों पर सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई थी. लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति ने जिला प्रसाशन से रिपोर्ट मांगी है.
बता दें कि 2019 में अभी तक पलामू में 136 से अधिक लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. इन मामलों को लेकर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा समिति के सलाहकार रबीन्द्र तिवारी ने सोमवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कई बिंदु पर रिपोर्ट मांगी है.
ये भी पढ़े- जो व्यक्ति कर्मों से होते हैं महान, उनका होता है गुणगान: रामचंद्र सहिस
रबीन्द्र तिवारी ने अधिकारियों से पलामू में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सबाल पुछते हुए कहा कि हिट एंड रन मामले में अभी तक छह लोगों को 25-25 हजार रुपये दिए गए है, लेकिन अभी तक इस मामले में बीमा का भुगतान नहीं किया गया है.