पलामू: झारखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है. इसके साथ ही हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने आदर्श आचार संहिता के तहत निर्देश जारी कर दिया है. निर्देश पर अनुमंडल क्षेत्र के सभी चौक चौराहों से राजनीतिक पार्टियों का झंडा-बैनर उतारे जा रहे हैं. इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी समेत प्रशासन के लोग जुट गए हैं.
ये भी पढ़ें- जन चौपाल में शिरकत करने पहुंचे CM रघुवर दास, कहा- विपक्ष जनता को बरगलाने का करता है काम
बता दें कि हुसैनाबाद, हैदरनगर, मोहम्मदगंज, हरिहरगंज और पिपरा समेत सभी प्रखंडों से झंडा बैनर उतरे गए. राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्षों को भी दिशा-निर्देश दिया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. कोई भी अगर इसका उल्लंघन करेगा तो उनपर कार्रवाई की जाएगी.