पलामू: जिले के पड़वा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे 75 पर ऑटो की टक्कर (Accident on National Highway 75 in Palamu) से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान विजय मेहता निवासी पर्वत थाना क्षेत्र में राजहरा कोलियरी के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें-एक ही परिवार के 4 लोगों को गाड़ी ने रौंदा, एक की मौत, आपसी विवाद में सगे भाई ने दिया घटना को अंजाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय मेहता पड़वा थाना क्षेत्र के राजहरा का रहने वाला था. विजय मेहता निजी कोल माइनिंग कंपनी में बतौर गार्ड काम करता था. घटना के वक्त वह बाइक से ड्यूटी जा रहा था. इसी दौरान पड़वा थाना क्षेत्र के लोहड़ा के दुआरपार में बाइक ऑटो से टकरा गई. इस दुर्घटना में विजय मेहता गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
बताया जा रहा है कि विजय मेहता के सिर और शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी थी. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण विजय को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले गए. जहां इलाज के क्रम में विजय मेहता की मौत हो गई. MMCH में मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस ने शव का पंचनामा किया और पोस्टमार्टम एक बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर ऑटो और बाइक की टक्कर के बाद ऑटो ड्राइवर फरार है.
पड़वा थाना प्रभारी रूपेश कुमार दुबे ने बताया कि ऑटो और बाइक में टक्कर हुई थी. मामले में पुलिस आगे अनुसंधान कर रही है. वहीं मृतक के बेटे के फर्द बयान पर टाउन थाना की पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर रही है. ऑटो ड्राइवर की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है. इधर हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.