पलामू: बाइक छोड़ने के एवज में थाना के मुंशी और चौकीदार 2 हजार रुपये घूस मांग रहे थे. घूस मांगने के आरोप में पलामू प्रमण्डलीय ACB की टीम ने थाना के मुंशी और चौकीदार को गिरफ्तार किया है. थाना के मुंशी और चौकीदार चैनपुर थाना में तैनात थे, दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. बता दें चैनपुर थाना क्षेत्र के कंकारी गांव के मुन्ना कुमार सिंह 21 जून को ट्रिपल राइड में पकड़े गए थे. पुलिस उनकी बाइक को जब्त कर चैनपुर थाना ले गई थी.
इसे भी पढ़ें-पलामूः बालिका गृह में लड़की के साथ मारपीट, परिजनों पर आरोप
मुन्ना कुमार सिंह मामले की शिकायत लेकर चैनपुर थाना प्रभारी से मिले थे. थाना प्रभारी ने मुंशी को परिवहन विभाग से चालान का आदेश दिया था. मगर मुंशी ने थाना प्रभारी की बात नहीं मानी. मुंशी ने मुन्ना सिंह को दूसरे दिन थाने में बुलाया और बाइक छोड़ने के कागजातों पर हस्ताक्षर करवाए. हस्ताक्षर के बाद मुंशी ने मुन्ना कुमार सिंह से 2 हजार रुपये की मांग की.
ACB ने किया दोनों को गिरफ्तार
रुपये की मांग के बाद में मुन्ना कुमार सिंह मामले की शिकायत लेकर ACB में गए. शुक्रवार को ACB की टीम ने चैनपुर थाना में ट्रैप लगाया और थाना में तैनात मुंशी बिजेंद्र कुमार राय और चौकीदार नंदन मांझी को गिरफ्तार किया.