पलामूः जिला प्रमंडल एसीबी की टीम ने घूस लेने के आरोप में लेस्लीगंज के राजस्व उपनिरीक्षक कुनील राम को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कुनील को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के ओरिया पंचायत के अभय कुमार ने ACB से शिकायत किया था कि उनके जमीन के म्यूटेशन के लिए राजस्व कर्मचारी कुनील राम 20 हजार रुपये घूस मांग रहा था. मामले में उसने राजस्व कर्मचारी से पैसे कम करने का आग्रह किया. बाद में वह शिकायत लेकर ACB के पास पंहुचा था.
ये भी पढ़ें-दर्शन के लिए बाबा मंदिर पहुंचे दीपक प्रकाश, विधानसभा उपचुनाव में जीत को लेकर की पूजा अर्चना
मंगलवार को लेस्लीगंज के ओरिया में ACB ने छापेमारी कर कुनील राम को 20 हजार रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया. कुनील राम लातेहार के बालूमाथ का रहने वाला है. फिलहाल ACB की टीम उससे पूछताछ कर रही है.