ETV Bharat / state

रिश्वतखोर दारोगाः ट्रैक्टर छोड़ने के बदले में रखी बाइक और मांगे 20 हजार, ACB ने किया गिरफ्तार - पलामू समाचार

पलामू एसीबी की टीम ने बिश्रामपुर नवगढ़ा ओपी के दारोगा को घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. दरअसल, दारोगा ने एक व्यक्ति का ट्रैक्टर जब्त किया. जब व्यक्ति ट्रैक्टर के लिए थाना आया तो उसकी बाइक जब्त कर ली गई और बाइक छोड़ने के एवज में दारोगा ने पैसे की मांग की.

acb arrested daroga for taking bribe
ACB ने दारोगा को गिरफ्तार किया
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 2:33 PM IST

पलामूः घूस मांगने के आरोप में ACB ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दारोगा अवध किशोर पांडेय पलामू के बिश्रामपुर नवगढ़ा ओपी का प्रभारी है. 11 दिसंबर को नवगढ़ा ओपी के दारोगा ने उपेंद्र नाथ पांडेय का एक ट्रैक्टर जब्त किया. मामले की जानकारी के लिए उपेंद्र पांडेय ओपी में गए तो दारोगा अवध पांडेय ने उनकी बाइक रख ली और ट्रैक्टर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

उपेंद्र नाथ पांडेय का आरोप है कि इस दौरान उनकी जमकर पिटाई भी की गई. बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत भी मांगी गई. बाद में दारोगा 15,000 रुपये पर बाइक छोड़ने को तैयार हुआ. मामले की शिकायत लेकर उपेंद्र ACB के पास गए.

ये भी पढ़ें-धनबादः युवक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

ACB ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को टीम बना कर ओपी में छापेमारी की और 15,000 रुपये घूस लेने के आरोप में दारोगा अवध किशोर पांडेय को गिरफ्तार किया. अवध किशोर पांडेय 2018 बैच के दरोगा हैं. हरिहरगंज में प्रशिक्षण के बाद इनकी पहली पोस्टिंग नवगढ़ा ओपी के प्रभारी के पद पर हुई थी.

पलामूः घूस मांगने के आरोप में ACB ने दारोगा को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दारोगा अवध किशोर पांडेय पलामू के बिश्रामपुर नवगढ़ा ओपी का प्रभारी है. 11 दिसंबर को नवगढ़ा ओपी के दारोगा ने उपेंद्र नाथ पांडेय का एक ट्रैक्टर जब्त किया. मामले की जानकारी के लिए उपेंद्र पांडेय ओपी में गए तो दारोगा अवध पांडेय ने उनकी बाइक रख ली और ट्रैक्टर छोड़ दिया.

देखें पूरी खबर

उपेंद्र नाथ पांडेय का आरोप है कि इस दौरान उनकी जमकर पिटाई भी की गई. बाइक छोड़ने के एवज में 20 हजार रुपये रिश्वत भी मांगी गई. बाद में दारोगा 15,000 रुपये पर बाइक छोड़ने को तैयार हुआ. मामले की शिकायत लेकर उपेंद्र ACB के पास गए.

ये भी पढ़ें-धनबादः युवक की गला रेतकर हत्या, खून से लथपथ मिला शव

ACB ने मामले में कार्रवाई करते हुए सोमवार को टीम बना कर ओपी में छापेमारी की और 15,000 रुपये घूस लेने के आरोप में दारोगा अवध किशोर पांडेय को गिरफ्तार किया. अवध किशोर पांडेय 2018 बैच के दरोगा हैं. हरिहरगंज में प्रशिक्षण के बाद इनकी पहली पोस्टिंग नवगढ़ा ओपी के प्रभारी के पद पर हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.