पलामू: बाल गृह से फरार बच्चे को बरामद कर लिया गया है. छठ की रात दो बजे के करीब 15 साल का बच्चा फरार हो गया था. पुलिस और प्रबंधन के सहयोग से शनिवार को बाल गृह से बगल से ही बच्चा बरामद किया गया. इस मामले में पुलिस ने अन्य बिंदुओं पर भी अनुसंधान कर रही है.
जानकारी के अनुसार फरार होने वाला बच्चा दिव्यांग आवासीय स्कूल का छात्र था. स्कूल के सील होने के बाद उसे बाल गृह में रखा गया था. छठ की रात वह बाल गृह की चाहरदिवारी फांद कर भाग गया. बाल गृह को हाल ही में रीमॉडलिंग किया गया है. बच्चे के फरार होने के बाद बाल गृह प्रबंधक में हड़कंप मच गया था. सभी अधिकारी देर रात आनन-फानन में बाल गृह पहुंचे और बच्चे को खोजने में जुट गए.
ये भी पढ़े- रघुवर सरकार की नियोजन नीति को हेमंत सरकार बचाने में क्यों है मजबूर? जानें पूरा मामला
बाल संरक्षण पदाधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि बच्चे को बरामद कर लिया है. पलामू बालगृह से पिछले एक साल में 6 बच्चे फरार हो चुके हैं. जिनमें से चार बच्चों को अब तक बरामद किया जा चुका है.