पलामूः कोरोना वायरस का प्रभाव अब आम लोगों के हंसती खेलती जिंदगी पर भी पड़ रही है. कई लोग कोरोना के कारण अपनों की उपेक्षा के कारण काल का शिकार बन रहे हैं. पलामू के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के गेठा में होम क्वॉरेंटाइन में रह रहे 49 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
बिरेंद्र दास आठ मई को पंजाब के जालंधर से लौटा था. उसके बाद से वह घर में अकेले रह रहा था. पत्नी और बच्चे उसे छोड़ कर मेदिनीनगर के रेडमा में रहते हैं.
इसे भी पढे़ं:- प्रवासी मजदूरों के लिए खाना तैयार कर रहा है सिख समुदाय, विशाखापत्तनम से आ रहे प्रवासी मजदूर
ग्रामीणों के अनुसार वह क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान काफी मानसिक तनाव में था. वह पत्नी और बच्चों से बार बार घर आने का आग्रह कर रहा था, लेकिन पत्नी और बच्चे घर नहीं लौटे. अंत में बिरेंद्र ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. लेस्लीगंज एसडीपीओ अनूप कुमार बड़ाइक ने बताया कि बिरेंद्र होम क्वॉरेंटाइन में थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.