पलामूः गर्लफ्रेंड से मुलाकात करने की इतनी चाहत हुई कि लड़के ने बाइक की चोरी की, फिर भी वो मुलाकात नहीं कर पाया क्योंकि अब वह सलाखों के पीछे है. पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के निमियां में एक व्यक्ति की बाइक चोरी हुई, इतेफाक से पुलिस उसी इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. पीड़ित ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने इलाके में सर्च अभियान चलाया और बाइक लेकर भाग रहे युवक जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया.
इसे भी पढ़ें- पलामू: ग्रामीणों ने सूदखोर को बनाया बंधक, छेड़खानी का लगाया आरोप
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड पाटन के इलाके की है, जबकि वह खुद बीएन कॉलेज के इलाके का रहने वाला है. गर्लफ्रेंड उससे मिलने का लगातार दबाव बना रही थी. गर्लफ्रेंड से मिलने के लिए उसने बाइक चुराई.