पलामू: जिले में धूम धाम से श्रीराम जनमोत्स्व मनाया गया. रामभक्तों ने डीजे के धुन पर झूमते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.
रामनवमी के अवसर पर पलामू में हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का मिसाल भी देखने को मिला, जहां मुहर्रम इंतेजमिया कमेटी ने रामनवमी समिति के लोगों का जोरदार स्वागत किया और बधाईयां दी. इस दौरान दोनों कौम के लोगों ने आपसी एकता और भाईचारगी को कायम रखने की कामना की.
पलामू में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक रामनवमी की धूम रही, जहां डीजी के धुन पर रामभक्त जम कर झूमे. इस बार रामनवमी के अवसर पर आकर्षक झाकियां भी निकाली गई, जो आकर्षण का केन्द्र रहा.
वहीं, जिले के हैदरनगर में सोमवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा, इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक से पूरे शहर में गश्त लगाया. जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर समनवय समिति का गठन भी किया गया है.