ETV Bharat / state

पलामू में दिखी गंगा जमुनी तहजीब की झलक, मुहर्रम कमेटी ने रामनवमी समिति को किया सम्मानित - ईटीवी झारखंड न्यूज

पलामू में रामनवमी के अवसर पर जुलूस निकाला गया, इस दौरान वहां हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का मिसाल भी देखने को मिला, जहां मुहर्रम इंतेजमिया कमेटी ने रामनवमी समिति के लोगों का जोरदार स्वागत किया और बधाईयां दी. वहीं, जिले के हैदरनगर में सोमवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा, इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक से पूरे शहर में गश्त लगाया.

रामनवमी की धूम
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:01 PM IST

पलामू: जिले में धूम धाम से श्रीराम जनमोत्स्व मनाया गया. रामभक्तों ने डीजे के धुन पर झूमते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

देखें पूरी वीडियो

रामनवमी के अवसर पर पलामू में हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का मिसाल भी देखने को मिला, जहां मुहर्रम इंतेजमिया कमेटी ने रामनवमी समिति के लोगों का जोरदार स्वागत किया और बधाईयां दी. इस दौरान दोनों कौम के लोगों ने आपसी एकता और भाईचारगी को कायम रखने की कामना की.

पलामू में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक रामनवमी की धूम रही, जहां डीजी के धुन पर रामभक्त जम कर झूमे. इस बार रामनवमी के अवसर पर आकर्षक झाकियां भी निकाली गई, जो आकर्षण का केन्द्र रहा.

वहीं, जिले के हैदरनगर में सोमवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा, इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक से पूरे शहर में गश्त लगाया. जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर समनवय समिति का गठन भी किया गया है.

पलामू: जिले में धूम धाम से श्रीराम जनमोत्स्व मनाया गया. रामभक्तों ने डीजे के धुन पर झूमते हुए जुलूस निकाला. इस दौरान जय श्रीराम के नारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा. जुलूस में हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया.

देखें पूरी वीडियो

रामनवमी के अवसर पर पलामू में हिंदू-मुस्लिम के भाईचारे का मिसाल भी देखने को मिला, जहां मुहर्रम इंतेजमिया कमेटी ने रामनवमी समिति के लोगों का जोरदार स्वागत किया और बधाईयां दी. इस दौरान दोनों कौम के लोगों ने आपसी एकता और भाईचारगी को कायम रखने की कामना की.

पलामू में शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक रामनवमी की धूम रही, जहां डीजी के धुन पर रामभक्त जम कर झूमे. इस बार रामनवमी के अवसर पर आकर्षक झाकियां भी निकाली गई, जो आकर्षण का केन्द्र रहा.

वहीं, जिले के हैदरनगर में सोमवार को रामनवमी का जुलूस निकाला जाएगा, इसके लिए स्थानीय थाना पुलिस ने बाइक से पूरे शहर में गश्त लगाया. जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर समनवय समिति का गठन भी किया गया है.

Intro:पलामू में धूम धाम से मनाया गया रामनवनी, डीजी के धुन पर झूमे रामभक्त, मुहर्रम इंतेजमीया कमिटी ने रामनवनी कमिटी को किया सम्मानित

नीरज कुमार। पलामू

पलामू में श्रीराम जनमोत्स्व धूम धाम से मनाया गया। पलामू की रामनवमी हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल भी है। रामनवमी के जुलूस को मुहर्रम इंतेजमिया कमिटी स्वागत करती है। रविवार को को रामनवमी के जुलूस को मेदिनीनगर टाउन थाना परिसर में स्वागत किया गया। इस दौरान मुहर्रम इंतेजमिया कमिटी ने रामनवमी कमिटी के लोगो का स्वागत किया और बधाई दी। इस दौरान दोनों कौम के लोगो ने आपसी एकता और भाईचारगी को कायम रखने की कामना की। पलामू के शहर से लेकर ग्रामीण इलाके तक रामनवमी की धूम रही, डीजी के धुन पर रामभक्त जम कर झूमे। रामनवमी को लेकर कई आकर्षक झाकियां निकाली गई।


Body:पलामू में धूम धाम से मनाया गया रामनवनी, डीजी के धुन पर झूमे रामभक्त, मुहर्रम इंतेजमीया कमिटी ने रामनवनी कमिटी को किया सम्मानित


Conclusion:पलामू में धूम धाम से मनाया गया रामनवनी, डीजी के धुन पर झूमे रामभक्त, मुहर्रम इंतेजमीया कमिटी ने रामनवनी कमिटी को किया सम्मानित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.