पलामूः नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी में 94 घंटी शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसके लिए यूनिवर्सिटी ने सारी तैयारी पूरी कर ली है. सोमवार से नियुक्ति के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू की गई. नीलांबर पीताम्बर यूनिवर्सिटी की स्थापना 2009 में हुई थी, उसके बाद से यूनिवर्सिटी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है. यूनिवर्सिटी में एक भी प्रोफेसर नहीं है, सिर्फ कुलपति और प्रति कुलपति प्रोफेसर हैं, लेकिन दोनों प्रशासनिक हैं.
इसे भी पढ़ें- दुमका में बोले सीएम- आत्मनिर्भर भारत आत्म बेचो भारत में बदला, स्थापना दिवस में शामिल होने पहुंचे हैं हेमंत
घंटी शिक्षक के लिए यूनिवर्सिटी के टॉपर छात्रों को रखने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. टॉपर छात्रों का पहले साक्षात्कार किया जाएगा, उसके बाद उन्हें घंटी आधारित शिक्षक के पद पर रखा जाएगा. उन्हें हर महीने घंटे के हिसाब से मानदेय का भुगतान किया जाएगा. कुलपति राम लखन सिंह ने बताया कि सोमवार की शाम तक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. शिक्षकों की नियुक्ति से छात्रों को फायदा होगा, उन्हें पढ़ाई में सुविधा मिलेगी.