ETV Bharat / state

पलामू: इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्य गिरफ्तार, ऑन डिमांड गाड़ियों की करते थे चोरी

पलामू पुलिस ने इंटर स्टेट वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्य को गिरफ्तार किया है. वाहन चोर गिरोह के लोग ऑन डिमांड गाड़ियों की चोरी करते थे. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी की गाड़ी भी जब्त किया है.

inter state vehicle thief gang arrested in palamu
सदस्य हुए गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 6:11 PM IST

पलामू: पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी की गाड़ी भी जब्त किया है. गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड झारखंड-बिहार के कई इलाकों में गाड़ियों की चोरी करते थे.

दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव में 18 अक्टूबर की रात में एक ट्रैक्टर चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया था. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल अपराधी सुधीर भूइयां उर्फ रविंद्र कुमार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार का रहने वाला है. पुलिस ने सबसे पहले छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया, उसी के निशानदेही पर पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़े- बाबा मंदिर में पहुंचे देश-प्रदेश के श्रद्धालु, जानिए आज का दिन क्यों है खास

थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क कई इलाकों में फैला हुआ था. गिरोह पूरी प्लानिंग के साथ इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देता था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अविनाश कुमार है. वह एक मामले में गया जेल में बंद था, गया जेल से ही उसने गिरोह का गठन किया था. उसके बाद वह झारखंड के पलामू, बिहार के औरंगाबाद और गया के इलाके में बड़े पैमाने पर गाड़ियों की चोरी करता था. गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड हर तरह की गाड़ियों की चोरी करता था. उन्होंने बताया कि चोरी से पहले पूरे इलाके की रेकी की जाती थी. चोरी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्य उसे लेकर जाते थे. जबकि वहां जाने के बाद कोई और सदस्य गाड़ियों को बेचने का काम करते थे. इसके लिए फर्जी कागजात भी तैयार किए जाते थे.

गिरफ्तार में शामिल लोग

सुधीर के निशानदेही पर उसके गांव से ही दीपक भुइयां जबकि बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के रोहित रंजन, औरंगाबाद रफीगंज के ही राहुल कुमार, महाराजगंज के पिंटू कुमार, नबीनगर के अमरजीत सिंह, डेल्हा के मुकेश कुमार, पलामू के सुदना के रहने वाले अविनाश कुमार, कोडरमा के रवि कुमार मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि शामिल थे.

पलामू: पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सदस्यों के पास से पुलिस ने चोरी की गाड़ी भी जब्त किया है. गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड झारखंड-बिहार के कई इलाकों में गाड़ियों की चोरी करते थे.

दरअसल, जिले के सदर थाना क्षेत्र के जोड़ गांव में 18 अक्टूबर की रात में एक ट्रैक्टर चोरी हुई थी. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू किया था. पुलिस को सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल अपराधी सुधीर भूइयां उर्फ रविंद्र कुमार हरिहरगंज थाना क्षेत्र के सेमरबार का रहने वाला है. पुलिस ने सबसे पहले छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया, उसी के निशानदेही पर पूरे गिरोह का खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़े- बाबा मंदिर में पहुंचे देश-प्रदेश के श्रद्धालु, जानिए आज का दिन क्यों है खास

थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि गिरोह का नेटवर्क कई इलाकों में फैला हुआ था. गिरोह पूरी प्लानिंग के साथ इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देता था. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरोह का सरगना अविनाश कुमार है. वह एक मामले में गया जेल में बंद था, गया जेल से ही उसने गिरोह का गठन किया था. उसके बाद वह झारखंड के पलामू, बिहार के औरंगाबाद और गया के इलाके में बड़े पैमाने पर गाड़ियों की चोरी करता था. गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड हर तरह की गाड़ियों की चोरी करता था. उन्होंने बताया कि चोरी से पहले पूरे इलाके की रेकी की जाती थी. चोरी के बाद गिरोह के दूसरे सदस्य उसे लेकर जाते थे. जबकि वहां जाने के बाद कोई और सदस्य गाड़ियों को बेचने का काम करते थे. इसके लिए फर्जी कागजात भी तैयार किए जाते थे.

गिरफ्तार में शामिल लोग

सुधीर के निशानदेही पर उसके गांव से ही दीपक भुइयां जबकि बिहार के औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र के रोहित रंजन, औरंगाबाद रफीगंज के ही राहुल कुमार, महाराजगंज के पिंटू कुमार, नबीनगर के अमरजीत सिंह, डेल्हा के मुकेश कुमार, पलामू के सुदना के रहने वाले अविनाश कुमार, कोडरमा के रवि कुमार मेहता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस छापेमारी में आईपीएस अधिकारी कपिल चौधरी, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.