पलामू: कोरोना के इस दौर में भी क्राइम और दुष्कर्म की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. पलामू के नावाजयपुर थाना क्षेत्र में एक 70 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. दुष्कर्म का आरोपी महिला का पड़ोसी ही है.
ये भी पढ़े- पलामू: महिला ने ससुराल में की आत्महत्या, परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप
शौच के लिए निकली थी महिला
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला शौच के लिए निकली थी. इसी दौरान आरोपी महिला को उठा कर कुछ दूर ले गया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. आरोपी का घर महिला के घर से कुछ ही दूरी पर है. आरोपी ऑटो चलाता है और अंडा बेचता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर टाउन महिला थाना ने मामला दर्ज कर लिया है और महिला की मेडिकल जांच करवाई गई. पूरे मामले में नावाजयपुर थाना की पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.