ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे को हरा-भरा करने की पहल, NH-98 के दोनों किनारे पर लगाए गए 500 पौधे - पलामू में नेशनल हाईवे-98 को हरा भरा करने की पहल

पलामू में झारखंड को बिहार से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-98 को हरा-भरा करने की पहल की शुरुआत की गई है. यह पहल समाजसेवी रविशंकर कुमत सिंह उर्फ बबुआ ने की है

500 plants planted in nh-98 of palamu
पलामू के एनएच -98 में लगाए गए 500 पौधे
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 4:50 PM IST

पलामू: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-98 को हरा-भरा करने की पहल की शुरुआत की गई है. कई किलोमीटर तक हाइवे हरा-भरा भी हो गया है. इस पहल से गर्मी के दौरान हाइवे पर चलने वाले लोगो को राहत मिले और पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके. यह पहल समाजसेवी रविशंकर कुमत सिंह उर्फ बबुआ ने की है. रविशंकर सिंह छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित विजय स्टोन क्रशर माइंस के संचालक हैं. उन्होंने इस पहल की शुरुआत एक वर्ष पहले की थी. नेशनल हाइवे 98 पर रामगढ़ से कस्तूरबा स्कूल और रामगढ़ से मड़वा तक के रोड पर 500 के अधिक पौधे लगाए, जो धोरे धीरे अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं.

500 plants planted in nh-98 of palamu
पलामू के एनएच -98 में लगाए गए 500 पौधे

ये भी पढ़ें: प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

रविशंकर कुमार सिंह का कहना है कि छतपुर अनुमंडल क्षेत्र में वह नेशनल हाइवे को हरा-भरा करना चाहते हैं. पलामू में गर्मी के दौरान तापमान काफी बढ़ जाता है, ग्रामीण इलाके में अधिकतर लोग पैदल या छोटी गाड़ी का सहारा लेते हैं. इन पेड़ों से पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही वातावरण भी प्रदूषित नहीं रहेगा. नेशनल हाइवे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के रोड को भी वो हरियाली करना चाहते हैं, रोड के किनारे फलदार और छायादार पेड़ लगाने का अभियान एक बार फिर से शुरू किया है.

पलामू: झारखंड को बिहार से जोड़ने वाले नेशनल हाइवे-98 को हरा-भरा करने की पहल की शुरुआत की गई है. कई किलोमीटर तक हाइवे हरा-भरा भी हो गया है. इस पहल से गर्मी के दौरान हाइवे पर चलने वाले लोगो को राहत मिले और पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सके. यह पहल समाजसेवी रविशंकर कुमत सिंह उर्फ बबुआ ने की है. रविशंकर सिंह छतरपुर अनुमंडल क्षेत्र में संचालित विजय स्टोन क्रशर माइंस के संचालक हैं. उन्होंने इस पहल की शुरुआत एक वर्ष पहले की थी. नेशनल हाइवे 98 पर रामगढ़ से कस्तूरबा स्कूल और रामगढ़ से मड़वा तक के रोड पर 500 के अधिक पौधे लगाए, जो धोरे धीरे अब पेड़ का रूप लेने लगे हैं.

500 plants planted in nh-98 of palamu
पलामू के एनएच -98 में लगाए गए 500 पौधे

ये भी पढ़ें: प्रियंका ने आर्थिक पैकेज को बताया हाथी का दांत, भाजपा सरकार ने डुबाई अर्थव्यवस्था

रविशंकर कुमार सिंह का कहना है कि छतपुर अनुमंडल क्षेत्र में वह नेशनल हाइवे को हरा-भरा करना चाहते हैं. पलामू में गर्मी के दौरान तापमान काफी बढ़ जाता है, ग्रामीण इलाके में अधिकतर लोग पैदल या छोटी गाड़ी का सहारा लेते हैं. इन पेड़ों से पैदल चलने वाले लोगों को राहत मिलेगी, साथ ही वातावरण भी प्रदूषित नहीं रहेगा. नेशनल हाइवे के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के रोड को भी वो हरियाली करना चाहते हैं, रोड के किनारे फलदार और छायादार पेड़ लगाने का अभियान एक बार फिर से शुरू किया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.