पलामू: जिले के बाल सुधारगृह से फरार तीन बच्चो का पांच दिनों बाद भी सुराग नही मिला है. जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे रात में अहाते को फांद कर फरार हुए थे. दो बच्चों को पलामू पुलिस ने सीडब्लूसी को सौंपा था जबकि एक गढ़वा का बच्चा था. तीनों बच्चों के लिए बाल सुधारगृह ने सीडब्लूसी के माध्यम से पढ़ाई की व्यवस्था की थी.
क्या हुआ अब तक
06 अगस्त को बाल सुधारगृह से तीन बच्चे फरार हुए थे. घटना के करीब 48 घंटे बाद बाल सुधारगृह का संचालन कर रहे संस्था इसडो ने मेदिनीनगर टाउन थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसके बाद जांच में संस्था की लापरवाही सामने आई.
संस्था के खिलाफ जारी हुआ शोकॉज
इस पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए बाल संरक्षण आयोग, पलामू ने संस्था को शोकॉज किया है. आयोग की पलामू अध्यक्ष शैल कुमारी ने बताया कि मामले में संस्था ने लिखित जानकारी दी है, मामले में चाइल्ड प्रोटेक्शन ऑफीसर ने एक रिपोर्ट तैयार किया है जिस पर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- पलामूः बीच बाजार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत
पहले भी बाल सुधारगृह से भाग चुके हैं बच्चे
पलामू बाल सुधारगृह से पहले भी दो बार बच्चे भाग चुके हैं. लेकिन उन बच्चो को भी नही ढूंढा जा सका है.