पलामू: पूरे देश सहित झारखंड में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. इससे पलामू भी अछूता नहीं है. इसे लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता अभिायान चालाया जा रहा है. वहीं, शुक्रवार को जिले में रिकार्ड तोड़ कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जिससे थोड़ी राहत दिख रही है.
एक दिन में 40 कोरोना मरीज ठीक
पलामू में एक दिन में शुक्रवार को रिकॉर्ड 40 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. सभी को पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल के डेडीकेटेड कोविड केयर अस्पताल से शुक्रवार की रात घर भेज दिया गया. पलामू एसपी आवास स्थित गोपनीय कार्यालय के सभी पॉजिटिव मरीज भी ठीक हुए हैं. सभी को घर के लिए छोड़े जाने के बाद होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिन रहने को कहा गया था.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, राज्य में मरने वालों की कुल संख्या हुई 71
सुरक्षा ही बचाव है
पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी, समाज कल्याण पदाधिकारी आफताब आलम और डीपीएम दीपक कुमार ने सभी को घर के लिए विदा किया. पलामू में अब कोरोना के 66 मामले एक्टिव रह गए हैं, जबकि जिला में अब तक 220 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 154 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. पलामू में अधिकतर कोरोना मरीज चिन्हित होने के बाद एक से दो दिनों में ठीक हो जा रहे हैं. अगर लोग सरकार और प्रशासन की ओर से जारी लॉकडाउन के नियमों का पालन करें तो जल्द ही यह जिला कोरोना मुक्त हो सकता है. जरूरत है लोगों को की वो सरकार के नियमों का सही से पालन करें. बार-बार साबुन या सेनेटाइजर से हाथों को धोएं. बेवजह घरों से बाहर न निकले और अगर बहुत जरुरी काम के लिए निकल भी तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है.