पलामू: जिले के हुसैनाबाद अनुमंडल के चौकड़ी गांव के समीप नवनिर्मित अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखे गए कोरोना के 4 संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अब आइसोलेशन वार्ड में कोई मरीज नहीं हैं.
जानकारी के अनुसार डॉ अशोक ने बताया कि आइसोलेशन में रखे गए चारों संदिग्धों को उनके घर छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि उन्हें 14 दिनों तक घर पर ही रहने की सलाह दी गई है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के पंचायत भवन, स्कूल और घरों में क्वॉरेंटाइन कोरोना के संक्रमण के एक भी संदिग्ध व्यक्ति को कोरोना वायरस के लक्षण नहीं है. उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद अभी तक पूरी तरह सुरक्षित माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बोकारो में दिव्यांग युवती की कथित रूप से भूख से मौत, महिला आयोग ने लिया संज्ञान
वहीं, लगातार क्वॉरेंटाइन में रखे गए लोगों के स्वास्थ्य की जांच प्रतिनियुक्त चिकित्सकों की तरफ से की जा रही है. चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर गंभीर है. उन्होंने कहा कि एक संदिग्द्ध को आइसोलेशन में लाया जाएगा और उसका सैंपल जांच के लिए जिला से टीम आने पर भेजा जायेगा.