पलामू: मादक पदार्थों के कारोबारी तस्करी के लिए नए-नए का तरीके अपना रहे हैं. तस्कर ट्रेन के शौचालय को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ट्रेन के शौचालय के पास मादक पदार्थों को रखकर तस्करी (Drugs Trafficking) हो रही है. इसका खुलासा आरपीएफ ने किया है. पलामू के गढ़वा रोड में तैनात आरपीएफ जवानों ने संबलपुर-मडुआडीह एक्सप्रेस (Sambalpur-Maduadih Express) से 36 किलो गंजा बरामद (Hemp Recover) किया है. बरामद गांजे की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. संबलपुर से मडुआडीह जा रही एक्सप्रेस ट्रेन गढ़वा रोड में रुकी थी. इसी दौरान छापेमारी की गई.
इसे भी पढे़ं: गांजे के साथ ट्रेन में सफर करना 5 यात्रियों को पड़ा भारी, भेजे गए जेल
संबलपुर-मडुआडीह एक्सप्रेस में आरपीएफ के जवानों ने सुरक्षा जांच शुरू की. जांच के क्रम में शौचालय के पास तीन थैला लावारिस हालत में मिला. आरपीएफ जवानों ने थैला के मालिकों का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया, जिसके बाद आरपीएफ जवानों ने थैले की जांच की तो उससे गांजा बरामद हुआ. इस छापेमारी में गढ़वा आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी नयन कुमार सिंह, सहायक उप निरीक्षक कुल्लू प्रधान, आरक्षी सिपाही सिंह यादव, अनूप कुमार, शाह गौंड, अभिमन्यु चौरसिया और राजेंद्र वर्मा शामिल थे. कुछ दिनों पहले भी गढ़वा में आरपीएफ ने ट्रेन से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया था.
तस्कर लावारिश हालत में रख रहे हैं मादक पदार्थ
तस्कर शराब और गांजा को लावारिस हालत में ट्रेनों को छोड़ देते हैं. इस दौरान तस्कर अगल-बगल ही रहते हैं, लेकिन पूछे जाने पर वो कुछ भी नहीं बताते हैं. तस्कर मादक पदार्थों को जनरल बोगी की सीट के नीचे या शौचालय के पास लावारिस हालत में छोड़ देते हैं. पकड़े जाने पर कोई भी अपना दावा पेश नहीं करता है. लावारिस हालत में नशीले पदार्थों के मिलने के बाद रेलवे पुलिस को बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. काफी जद्दोजहद के बाद आरोपी की गिरफ्तारी होती है.