ETV Bharat / state

बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत, एक पीएमसीएच रेफर - पलामू में तीन की सड़क हादसे में मौत

पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुई. इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है. चारों एक ही बाइक से जपला जा रहे थे. सभी बाइक सवार नशे में थे. जिसके कारण बाइक पुल से टकरा गई और यह हादसा हुआ.

बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 4:59 PM IST

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार-जपला मुख्य सड़क के झरहा गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. उसी बाइक पर सवार चौथे युवक की स्थिति गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार चार युवक नशे की हालत में एक होंडा बाइक जेएच 03U4125 से जपला की ओर जा रहे थे. झरहा के समीप बाइक पुल में टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतकों और घायल को हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी रास बिहारी लाल हुसैनाबाद लाए.

road accident in palamu
मृतकों का शव

घायल हैदरनगर के सिघना गांव निवासी मनोज कुमार रवि का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. मृतक में हुसैनाबाद के मंगलडीह निवासी लाल मोहन राम की पहचान हो सकी है. अन्य दो लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

road accident in palamu
दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल

ये भी देखें- बाइकसवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक कानून पालन नहीं करने की वजह से घटना घटी. उन्होंने बताया कि शराब पीने के साथ-साथ एक बाइक पर चार लोग सवार थे. उनके पास हैलमेट भी नहीं था. एक साथ तीन युवकों का शव हुसैनाबाद थाना पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. विभिंन राजनीतिक दल के नेता भी पंहुचे.

पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार-जपला मुख्य सड़क के झरहा गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. उसी बाइक पर सवार चौथे युवक की स्थिति गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार चार युवक नशे की हालत में एक होंडा बाइक जेएच 03U4125 से जपला की ओर जा रहे थे. झरहा के समीप बाइक पुल में टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतकों और घायल को हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी रास बिहारी लाल हुसैनाबाद लाए.

road accident in palamu
मृतकों का शव

घायल हैदरनगर के सिघना गांव निवासी मनोज कुमार रवि का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. मृतक में हुसैनाबाद के मंगलडीह निवासी लाल मोहन राम की पहचान हो सकी है. अन्य दो लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

road accident in palamu
दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल

ये भी देखें- बाइकसवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक कानून पालन नहीं करने की वजह से घटना घटी. उन्होंने बताया कि शराब पीने के साथ-साथ एक बाइक पर चार लोग सवार थे. उनके पास हैलमेट भी नहीं था. एक साथ तीन युवकों का शव हुसैनाबाद थाना पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. विभिंन राजनीतिक दल के नेता भी पंहुचे.

Intro:n


Body:बाइक दुर्घटना में तीन युवकों की मौत,एक गंभीर, पीएमसीएच रेफर
पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार-जपला मुख्य पथ में झरहा गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना सथल पर ही मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर सवार चौथा युवक की स्थिति गंभीर है।उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है। घटना के संबंध में बताया गया कि चार युवक नशे की हालत में एक होंडा बाइक जेएच 03 यू 4125 से जपला की ओर आरहे थे। झरहा के समीप बाइक पुल में टकरा गई, जिससे तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। मृतकों व घायल को हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी रासबिहारी लाल हुसैनाबाद लाया। घायल हैदरनगर के सिघना गांव निवासी मनोज कुमार रवि का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये पीएमसीएच भेज दिया गया। मृतक में हुसैनाबाद के मंगलडीह निवासी लाल मोहन राम की पहचान हो सकी है। अन्य दो लोगों की पहचान के लिये पुलिस प्रयास कर रही है। एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक कानून पालन नहीं करने की वजह घटना घटी। उन्होंने बताया कि शराब पीने के साथ एक बाइक पर चार लोग सवार थे। उनके पास हैलमेट भी नहीं था। एक साथ तीन युवकों का शव हुसैनाबाद थाना पहुचने पर बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जमा हो गई। विभिन्न राजनीतिक दल के नेता भी पंहुचे।


Conclusion:n
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.