पलामू: हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के दंगवार-जपला मुख्य सड़क के झरहा गांव के समीप एक ही बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. उसी बाइक पर सवार चौथे युवक की स्थिति गंभीर है. उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार चार युवक नशे की हालत में एक होंडा बाइक जेएच 03U4125 से जपला की ओर जा रहे थे. झरहा के समीप बाइक पुल में टकरा गई, जिसमें तीन युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई. मृतकों और घायल को हुसैनाबाद के एसडीपीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी रास बिहारी लाल हुसैनाबाद लाए.
घायल हैदरनगर के सिघना गांव निवासी मनोज कुमार रवि का प्राथमिक उपचार अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद में करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. मृतक में हुसैनाबाद के मंगलडीह निवासी लाल मोहन राम की पहचान हो सकी है. अन्य दो लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.
ये भी देखें- बाइकसवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
एसडीपीओ विजय कुमार ने बताया कि ट्रैफिक कानून पालन नहीं करने की वजह से घटना घटी. उन्होंने बताया कि शराब पीने के साथ-साथ एक बाइक पर चार लोग सवार थे. उनके पास हैलमेट भी नहीं था. एक साथ तीन युवकों का शव हुसैनाबाद थाना पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. विभिंन राजनीतिक दल के नेता भी पंहुचे.