पलामू: बाल सुधार गृह से सोमवार देर रात तीन कैदी फरार हो गए हैं. मामले में बाल सुधार गृह के संचालक ने मंगलवार के दोपहर तक बाल संरक्षण आयोग या पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी थी. तीन नाबालिगों के फरार होने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है.
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि बाल सुधार गृह में दो वर्षों में यह चौथी बार बच्चों के फरार होने की घटना सामने आई है. पलामू बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष शैल कुमारी ने बताया कि बाल सुधार गृह का संचालन कर रही संस्था ने मौखिक रूप से जानकारी दी है. मामले में संस्था की लापरवाही सामने आई है. सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने भी बताया कि तीन बच्चे फरार हुए हैं. पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है.
दो बच्चों के माता पिता की नहीं है जानकारी
बाल सुधार गृह से फरार होने वाले तीन बच्चों में से दो के माता पिता की जानकारी किसी के पास नहीं है. दोनों को पुलिस ने बाल संरक्षण आयोग को सौंपा था. एक आठ वर्ष जबकि दूसरा दस वर्ष का है. तीसरा बच्चा गढ़वा का रहने वाला है. उसे गढ़वा पुलिस ने पलामू सीडब्ल्यूसी को सौंपा था.
ये भी पढ़ें- झारखंड में पहला आयुष्मान अस्पताल, सीएम रघुवर दास ने किया उद्घाटन
कोई भी गार्ड नहीं था
पलामू बाल सुधार गृह का संचालन सेंट्रल जेल के पास में होता है. बाल सुधार गृह में वर्तमान में 15 बच्चे रह रहे हैं. घटना के वक्त बाल सुधार गृह में कोई भी गार्ड नहीं था.