पलामूः जिले में जमीन के धंधे के खिलाफ कार्रवाई के बाद पुलिस ने टेंडर मैनेज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. इसी कड़ी में पुलिस ने कुख्यात डब्ल्यू सिंह गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सोनू दुबे, प्रेमकमल दुबे, सोनू सिंह का कई आपराधिक इतिहास रहा है. सोनू दुबे पर कई गंभीर अपराध के मामले दर्ज हैं.
डब्ल्यू सिंह गिरोह के लव सिंह के खिलाफ एफआईआर
मामले में एसपी संजीव कुमार ने बताया कि डब्ल्यू सिंह गिरोह के लव सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस को हिमांशु कुमार पांडेय नामक ठेकेदार ने सूचना दी थी कि भवन निर्माण विभाग में टेंडर पेपर खरीदने गए थे. डब्ल्यू सिंह गिरोह के सदस्यों ने पेपर छिनने का प्रयास किया और धमकी दी थी. एसपी ने बताया कि मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया, जबकि लव सिंह फरार हो गया.
पुलिस ने जमीन और टेंडर मैनेज करने वालों को लिया रडार पर
पुलिस ने जमीन और टेंडर मैनेज करने वालों को रडार पर लिया है. एसपी ने बताया कि गिरोह के नाम पर टेंडर मैनेज करने का काम किया जाता था. पुलिस सभी के खिलाफ सख्त रवैया अपना रही है. कानून से काम करने वालों को कोई परेशानी नहीं है, गैर कानूनी करने वालों के खिलाफ पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड कंबाइंड सिविल सर्विसेज नियमावली को कैबिनेट की स्वीकृति, पढ़ें रिपोर्ट
कई बिंदुओं पर हो रही जांच
एसपी ने बताया कि ठेकेदार की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि आम लोगों की सूचना महत्वपूर्ण है, उनकी सूचना पर ही कार्रवाई की जाती है. गिरफ्तार आरोपियों के मामले में कई जांच होनी है. तीनों किस-किस ठेकेदार के पक्ष में काम करते थे, इसकी भी जांच की जा रही है. भवन निर्माण विभाग का 16, 06 और 11 लाख रुपये का अलग-अलग टेंडर निकला था.