पलामू: जिले के सदर थाना क्षेत्र के चियांकि में हुए जमीन विवाद में अर्जुन उरांव नाम के युवक की हत्या मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी अर्जुन उरांव के रिस्तेदार हैं. तीन दिन पहले चियांकि में हुए जमीन विवाद में अर्जुन उरांव की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उसके मौसा और मौसी पर लगा था. पुलिस ने चियांकि के गुरियाही जंगल में छापेमारी कर सभी को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें-जमीन की समस्याओं के लिए थानों का चक्कर लगा रहे फरियादी, अनसुनी कर दी जाती है पीड़ा
युवती ने की आत्महत्या
पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के नेउरा गांव में एक युवती ने आपसी विवाद में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पाकर पहुंची चैनपुर पुलिस ने शव के पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग में आपसी विवाद का है. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
आग में एक दर्जन मवेशी जले
गर्मी के शुरुआत के साथ ही पलामू में आग से नुकसान होने लगा है. इसी कड़ी में तरहसी, हरिहरगंज, मोहम्मदगंज और पांडू के कई इलाकों में अलग-अलग आगजनी में एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई, जबकि लाखों रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई.
ये भी पढ़ें-तेज हवा के झोंके से सुलग उठी भूमिगत आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू
डीसी ने कोषागार का किया निरीक्षण
पलामू डीसी शशि रंजन ने बुधवार को वित्तीय वर्ष के अंतिम दिन कोषागार का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए और उनकी समस्याओं को भी सुना. वितीय वर्ष के अंतिम दिन पलामू कोषागार देर रात तक खुला था.