पलामूः निकाह में भाग लेने पलामू पंहुचे 40 लोग पिछले 25 दिनों से पलामू में फंसे हुए है. इनके साथ करीब 12 से अधिक छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बच्चे अपने घर जाने की जिद कर रहे हैं. पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर में मोहम्मद अख्तर के यहां 21 मार्च को शादी थी. शादी में भाग लेने के लिए कोलकाता से 40 रिश्तेदार शाहपुर पंहुचे थे. वे सभी 24 मार्च को ट्रेन से कोलकाता वापस होने वाले थे. इसी बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई और सभी लोग रिश्तेदार के यहां फंस गए हैं.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
40 लोग में से 20 लोग मोहम्मद अख्तर के यहां हैं, जबकि 20 लोगों को स्थानीय सरकारी स्कूल में रखा गया है. कोलकाता जाने के लिए सभी लोग प्रशासन से सभी गुहार लगा चुके हैं. स्थानीय लोग मदद कर सभी को राशन पानी उपलब्ध करवा रहे हैं.
पलामू में फंसे लोगों का कहना था कि वे अपने बंगाल और झारखंड सरकार से गुहार लगाते हैं कि उन्हें किसी तरह उन्हें घर भेज दिया जाए. वे सभी लोग कपड़ा मिल में काम करते है और मजदूरी पर निर्भर हैं.