पलामूः जिला के हैदरनगर प्रखंड कार्यालय भवन में प्रखंड स्तरीय 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के कार्यालय का उदघाटन विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फीता काटकर (MLA Inaugurated 20 Sutri office in Palamu) किया. समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सुदूर अंचल के ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ देने के लिए अधिकारी गांव में जाकर उनकी समस्याओं का निदान करें.
इसे भी पढ़ें- हरिहरगंज में नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनता को समर्पित
विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उद्घाटन के बाद प्रखंड सभागार में वहां मौदूद पदाधिकारियों को संबोधित (20 Sutri office Inaugurated in Haidernagar) किया. उन्होंने कहा कि गांव के गरीब प्रखंड कार्यालय आते हैं तो उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है. उन्होंने कहा कि अधिकारी, कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों की समस्या से अवगत हों और उसका निदान करें. विधायक ने कहा कि गरीबों का काम प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए, उन्हें परेशान करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने प्रखंड परिसर में निर्माणाधीन तालाब का निरीक्षण किया और बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर की प्रसंशा की. उन्होंने कहा कि तालाब आज की जरूरत है, इससे आसपास का जलस्तर बेहतर होगा, साथ ही वर्षा जल का भी संग्रहण हो पाएगा.
इस मौके पर बीडीओ धीरज कुमार ठाकुर ने प्रखंड कार्यालय में कर्मचारियों की कमी, पानी, शौचालय, टेबल, कुर्सी समेत अन्य समस्याओं की जानकारी विधायक को दी. विधायक ने इस संबंध में उच्चाधिकारियों से बात कर समाधान करने का भरोसा दिलाया. इस कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अजीत सिंह, 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष बिमलेश सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, एनसीपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनान खान, विधायक प्रतिनिधि सज्जू खान, उप प्रमुख पप्पू पासवान, नितेश सिंह, नवाजिश खान, अनिल सिंह, डौलू हुसैन, हीरा सिंह के अलावा बड़ी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.