पलामूः जिले के बिश्रामपुर थाना क्षेत्र के घरठिया गांव में दशहरे की खुशी गम में बदल गई. नहर में डूबने से गांव के 2 लड़कों की मौत हो गई. मृतक में 14 वर्षीय शैलेश सिंह और 15 वर्षीय पंकज सिंह हैं.
ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: बड़ा तालाब की सफाई में जुटा रांची नगर निगम
जानकारी के अनुसार गांव के 4 लड़के नहर में नहाने गए थे. इसी बीच चारों डूबने लगे. 2 लड़के किसी तरह तैर कर बाहर निकले और लोगों से मदद के लिए शोर मचाने लगे. जब तक ग्रमीण दोनों बच्चों को बचा पाते तब दोनों डूब चुके थे. काफी मुश्किलों के बाद ग्रामीणों ने दोनों बच्चों के शव तो नहर से बाहर निकाला. जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे गांव में मातम का महौल है.