ETV Bharat / state

गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड: कई राज हैं डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में, 150 से अधिक फाइलों की जांच - गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड

गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े कई राज कुख्यात डॉन डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में मिले हैं. पुलिस बरामद डायरी को अहम मान सबूत मान रही है. 150 से अधिक फाइलों की जांच तेज.

Gangster Kunal Singh murder case, investigation in gangster Kunal Singh murder case palamu, News of gangster Kunal Singh murder case, गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड में  फाइल की जांच, गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड, गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड की खबरें
शहर थाना पलामू
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 12:18 PM IST

पलामू: कुख्यात डॉन गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े कई राज पुलिस को मिले हैं. पुलिस डायरी में दर्ज बातों की अनुसंधान और सत्यापन कर रही है. जबकि इस दौरान बरामद 150 से भी अधिक फाइलों की जांच की जा रही है. 10-11 अक्टूबर को पलामू पुलिस ने डब्लू सिंह के घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस ने डायरी, फाइल और भारी मात्रा में जमीन के कागजात को जब्त किया था. आईपीएस कपील चौधरी, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम सभी कागजातों की जांच कर रही है.


जेल में बंद आरोपियों को खर्च भेजे जाने का है जिक्र
पुलिस के अनुसार, कुणाल सिंह हत्याकांड में जेल में बंद आरोपियों को खर्च भेजे जाने का जिक्र डायरी में है. एक-एक आरोपी को प्रतिदिन 800 रुपए के हिसाब से खाना का खर्च भेजा गया है. सभी नाम को कोड में आधा लिखा गया है. यह पैसा चार-चार हजार रुपए के बल्क में गया है. पुलिस इस डायरी में लिखी बातों को महत्वपूर्ण मान रही है और इसका इस्तेमाल हत्याकांड में सबूत के रूप में करेगी. पुलिस अधिकारी डायरी में लिखी बातों को खुल कर नहीं बता रहे. लेकिन यह बता रहे हैं कि इसमें कई महवपूर्ण जानकारी है जो डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में नदी से मिला युवक का सिर कटा शव, हुई पहचान

200 से अधिक व्यक्तियों के नाम
पुलिस को डायरी और कागजातों में 200 से अधिक नाम मिले हैं. जिनका सत्यापन स्पेशल टीम कर रही है. सभी नाम जमीन, टेंडर और बालू के धंधे से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार, कई नाम, शहर उसके आसपास के इलाके के हैं. जबकि कई नाम शहर के बाहर के हैं.

पलामू: कुख्यात डॉन गौतम कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह के घर से बरामद डायरी में गैंगस्टर कुणाल सिंह हत्याकांड से जुड़े कई राज पुलिस को मिले हैं. पुलिस डायरी में दर्ज बातों की अनुसंधान और सत्यापन कर रही है. जबकि इस दौरान बरामद 150 से भी अधिक फाइलों की जांच की जा रही है. 10-11 अक्टूबर को पलामू पुलिस ने डब्लू सिंह के घर पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में पुलिस ने डायरी, फाइल और भारी मात्रा में जमीन के कागजात को जब्त किया था. आईपीएस कपील चौधरी, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम सभी कागजातों की जांच कर रही है.


जेल में बंद आरोपियों को खर्च भेजे जाने का है जिक्र
पुलिस के अनुसार, कुणाल सिंह हत्याकांड में जेल में बंद आरोपियों को खर्च भेजे जाने का जिक्र डायरी में है. एक-एक आरोपी को प्रतिदिन 800 रुपए के हिसाब से खाना का खर्च भेजा गया है. सभी नाम को कोड में आधा लिखा गया है. यह पैसा चार-चार हजार रुपए के बल्क में गया है. पुलिस इस डायरी में लिखी बातों को महत्वपूर्ण मान रही है और इसका इस्तेमाल हत्याकांड में सबूत के रूप में करेगी. पुलिस अधिकारी डायरी में लिखी बातों को खुल कर नहीं बता रहे. लेकिन यह बता रहे हैं कि इसमें कई महवपूर्ण जानकारी है जो डब्लू सिंह गिरोह से जुड़ी हुई है.

ये भी पढ़ें- पलामू में नदी से मिला युवक का सिर कटा शव, हुई पहचान

200 से अधिक व्यक्तियों के नाम
पुलिस को डायरी और कागजातों में 200 से अधिक नाम मिले हैं. जिनका सत्यापन स्पेशल टीम कर रही है. सभी नाम जमीन, टेंडर और बालू के धंधे से जुड़े हुए हैं. पुलिस के अनुसार, कई नाम, शहर उसके आसपास के इलाके के हैं. जबकि कई नाम शहर के बाहर के हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.