पलामूः झारखंड में बड़े स्तर पर प्रवासी मजदूरों की घर वापसी हो रही है. अब तक अनेक स्पेशल ट्रेन से राज्य के विविध भागों के श्रमिक घर वापस हो चुके हैं. इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गुरुवार को पलामू के डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर 1347 मजदूर पहुंचे. सभी नागपुर से पलामू पहुंचे हैं. गुरुवार को पलामू में दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन आने वाली थी. नागपुर से पहली ट्रेन पहुंची है.
दूसरी ट्रेन अमरावती से देर शाम पलामू पहुंचेगी. पलामू में अब तक 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेन बाहर के राज्यों से पहुंची है. सभी की डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर स्क्रीनिंग की गई.
चेहरों पर सुकून नजर आया
डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर सभी को ट्रेन से उतारा गया. सामाजिक दूरी का पालन करवाया गया. स्टेशन पर सभी यात्री को मास्क और सेनेटाइज करवाया गया.
कहां के कितने मजदूर पंहुचे पलामू
सबसे अधिक गढ़वा के 264 मजदूर ट्रेन से पहुंचे. नागपुर से आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गढ़वा के 264, पलामू के 256, हजारीबाग के 151, हजारीबाग के 151, बोकारो के 25, चतरा 13, देवघर के 31, धनबाद के 15, दुमका के 27, पूर्वी सिंहभूम के 35, गिरिडीह के 44, गोड्डा के 24, गुमला के 82, खूंटी 16, कोडरमा के 14, लातेहार के 78, लोहरदगा के 14, पाकुड़ के 33, रामगढ़ के 20, साहिबगंज के 44, सरायकेला खरसांवा के 14, सिमडेगा 19, पश्चिमी सिंहभूम के 16 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं.