पाकुड़: जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के किरता गांव में एक 30 वर्षीय शख्स ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. हादसे के बाद घर में मातम पसरा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक सोमवार को पाकुड़ निवासी साहेब मरांडी ने अपने गमछे को फंदा बना कर आत्महत्या कर ली. परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब वो काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं आया. जिसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो परिजनों के होश उड़ गए. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल है.
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमाटम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. थाना प्रभारी रत्नेश कुमार मिश्रा ने बताया कि ये आत्महत्या है या हत्या, इसकी जांच की जा रही है.