पाकुड़: आपसी विवाद में पाकुड़ में चाचा ने ही भतीजे की हत्या कर दी. इसके लिए आरोपी ने भतीजे पर तलवार से ताबड़तोड़ प्रहार किया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गगनपहाड़ी गांव में हत्या की इस घटना से सनसनी फैल गई है. इधर, पुलिस ने हत्यारोपी सदानंद मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल तलवार भी जब्त कर ली है. भतीजे राहुल मंडल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भी भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-पटाखे से झुलसे बच्चे की इलाज के दौरान मौत, मातम में बदली दिवाली की खुशियां
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल ने बताया कि गगनपहाड़ी गांव में किसी की हत्या किए जाने की जानकारी मिली थी. जांच के लिए जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो एक व्यक्ति मृत मिला. एसडीपीओ ने बताया की पूछताछ के दौरान मृतक की पहचान राहुल मंडल के रूप में हुई.
एसडीपीओ पाकुड़ अजीत कुमार विमल ने बताया कि चाचा सदानंद मंडल और भतीजा राहुल मंडल के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के बाद राहुल मोटरसाइकिल से जाने लगा, तभी पीछे से सदानंद ने पीछे से तलवार से वार कर दिया जिसके चलते राहुल की मौत हो गई. सदानंद ने पुलिस के समक्ष अपना अपराध कबूल लिया है.
एसडीपीओ ने बताया कि इस घटना में और कौन कौन लोग शामिल थे, इसकी तहकीकात की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया पता चल रहा है कि चाचा भतीजा दोनों शराब के नशे में धुत थे और किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और सदानंद ने तलवार से राहुल मंडल की हत्या कर दी.