ETV Bharat / state

पाकुड़ में शेर का निवाला बनने से बाल-बाल बचा युवक, ग्रामीणों में दहशत - युवक जख्मी

गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.

जानकारी देते ग्रामीण और रेंजर
author img

By

Published : Mar 15, 2019, 7:18 PM IST

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुआ पहाड़ पर एक शेर आने की सूचना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग झुंड बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं.

गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.

जानकारी देते ग्रामीण और रेंजर

वन विभाग को जब मामले की सूचना मिली तो रेंजर अनिल कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने दलबल के साथ शेर को खोजना शुरू किया. घंटों कोशिश के बाद भी न तो शेर मिला और न ही कोई खूंखार जानवर. इसके बाद रेंजर ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और खतरनाक जानवर के गांव में आने पर उसे भगाने और उससे बचने के उपायों को भी बताया. रेंजर द्वारा जख्मी के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि भी मुहैया कराई गई.

पाकुड़: जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुआ पहाड़ पर एक शेर आने की सूचना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है. दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग झुंड बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं.

गांव का ही गुड़ित मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था. इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया, जिससे वो जख्मी हो गया. जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया. गुड़ित ने जख्मी हालत में पहले अपना इलाज कराया. इसके बाद वो अपने ससुराल बलियापथरा गांव चला गया.

जानकारी देते ग्रामीण और रेंजर

वन विभाग को जब मामले की सूचना मिली तो रेंजर अनिल कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचे. उन्होंने दलबल के साथ शेर को खोजना शुरू किया. घंटों कोशिश के बाद भी न तो शेर मिला और न ही कोई खूंखार जानवर. इसके बाद रेंजर ने ग्रामीणों के साथ बैठक की और खतरनाक जानवर के गांव में आने पर उसे भगाने और उससे बचने के उपायों को भी बताया. रेंजर द्वारा जख्मी के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये सहायता राशि भी मुहैया कराई गई.

Intro:बाइट : सोनाराम हेम्ब्रम, ग्रामीण
बाइट : अनिल कुमार सिंह, रेंजर
पाकुड़ : जिले के महेशपुर प्रखंड के आभुआ पंचायत के आभुआ पहाड़ पर एक शेर आने की सूचना ने ग्रामीणों में दहशत फैला दी है। दहशत का आलम यह है कि गांव के लोग झुंड बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं इस आशंका से कि कहीं से उन्हें अपना शिकार न बना ले।


Body:ग्रामीणों में फैली दहशत की मुख्य बाजार गांव के ही गुड़ीत मुर्मू आभुआ पहाड़ पर शिकार करने गया था और इस दौरान किसी जानवर ने उस पर हमला बोल दिया था और वह जख्मी हो गया था। जानवर से जान बचाकर गुड़ित गांव पहुंचा और लोगों को यह बताया कि उसे शेर ने जख्मी कर दिया है। गुड़ित जख्मी हालत में पहले अपना इलाज झोलाछाप डॉक्टर से कराया और अपना ससुराल बलियापथरा गांव चला गया।
गुड़ित द्वारा दी गई यह जानकारी कि गांव के आभुआ पहाड़ पर शेर आया है लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों को मिली यह सूचना पर की आभुआ पहाड़ पर शेर है उसे भगाने के लिए झुंड में निकले थे। इधर जब वन विभाग को उक्त मामले की सूचना मिली तो रेंजर अनिल कुमार सिंह वन कर्मियों के साथ गांव पहुंचे उन्होंने सदलबल और पहाड़ में ग्रामीणों द्वारा दी गई जानकारी पर शेर को खोजना शुरू किया परंतु घंटों प्रयास के बाद ना तो शेर मिला और ना ही कोई खूंखार जानवर।


Conclusion:रेंजर श्री सिंह ने ग्रामीणों के साथ बैठक भी की और उसे किसी प्रकार के खतरनाक जानवर के गांव में आने पर उसे भगाने एवं उससे बचने के उपायों को भी बताया। रेंजर द्वारा जख्मी ग्रुप के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपया सहायता राशि भी मुहैया कराया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.