ETV Bharat / state

पाकुड़: कार्यशाला में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से लाभुकों को आच्छादित करने की दी गई जानकारी - पाकुड़ के सूचना भवन के सभाागार में सीएससी

पाकुड़ के सूचना भवन के सभाागार में सीएससी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop on CSC) गया. जिसमें प्रज्ञा केंद्र संचालकों को कई अहम जानकारी दी गई.

Workshop on CSC
Workshop on CSC
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:19 PM IST

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सूचना भवन के सभाागार में शनिवार को सीएससी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop on CSC) गया. जिसमें प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों के अलावा राशन डीलर, एसएचजी सदस्य आदि मौजूद थे.


ये भी पढे़ं-वायुसेना में बहाली को लेकर पाकुड़ में कार्यशाला, विंग कमांडर ने कहा- बच्चों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत



प्रज्ञा केंद्रों के जरिए लोगों को दें योजनाओं का लाभः कार्यशाला में सीएससी टीम के डीजीएम एसएम आलम ने प्रज्ञा केंद्रों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के बारे में विस्तार से बताया.

आधार सेवा के बारे में भी बतायाः कार्यशाला में (Workshop on Common Service Center) संतोष कुमार ने आधार सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर विक्रम वर्मा ने सीएससी बाल विद्यालय, पीएमजी दिशा के बारे में जानकारी दी. वहीं रोहित कुमार ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के बारे में मौजूद प्रतिभागियों को जानकारी दी.

लोगों तक पहुंचाएं योजनाएंः कार्यशाला में सरकार के साथ मिलकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कही.

कैसे काम करता है सीएससीः वहीं सीएससी क्या है,सीएससी में कैसे काम करें यह जानकारी दी गई. बताया गया कि सीएससी से जुड़ के आप ज्यादा से ज्यादा आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. इसके अलावे अपने सीएससी से डाक मित्र सेवा के माध्यम से डाक घर के भी कार्य भी कर सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस संबंध में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई.

कार्यशाला में ये थे मौजूद: इस मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक संतोषिला हेंब्रम, निखिल राजवंशी, जिला समन्वयक संजीत कुमार निराला आदि ने कार्यशाला के उद्वेश्यों पर प्रकाश डाला.

पाकुड़: जिला मुख्यालय के सूचना भवन के सभाागार में शनिवार को सीएससी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया (Workshop on CSC) गया. जिसमें प्रज्ञा केंद्रों के संचालकों के अलावा राशन डीलर, एसएचजी सदस्य आदि मौजूद थे.


ये भी पढे़ं-वायुसेना में बहाली को लेकर पाकुड़ में कार्यशाला, विंग कमांडर ने कहा- बच्चों में जागरुकता बढ़ाने की जरूरत



प्रज्ञा केंद्रों के जरिए लोगों को दें योजनाओं का लाभः कार्यशाला में सीएससी टीम के डीजीएम एसएम आलम ने प्रज्ञा केंद्रों के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करने के लिए बेहतर सेवाएं मुहैया कराने के बारे में विस्तार से बताया.

आधार सेवा के बारे में भी बतायाः कार्यशाला में (Workshop on Common Service Center) संतोष कुमार ने आधार सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. मौके पर विक्रम वर्मा ने सीएससी बाल विद्यालय, पीएमजी दिशा के बारे में जानकारी दी. वहीं रोहित कुमार ने सीएससी ग्रामीण ई-स्टोर के बारे में मौजूद प्रतिभागियों को जानकारी दी.

लोगों तक पहुंचाएं योजनाएंः कार्यशाला में सरकार के साथ मिलकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने की बात कही.

कैसे काम करता है सीएससीः वहीं सीएससी क्या है,सीएससी में कैसे काम करें यह जानकारी दी गई. बताया गया कि सीएससी से जुड़ के आप ज्यादा से ज्यादा आमदनी भी बढ़ा सकते हैं. इसके अलावे अपने सीएससी से डाक मित्र सेवा के माध्यम से डाक घर के भी कार्य भी कर सकते हैं. विशेषज्ञों ने इस संबंध में मौजूद लोगों को विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई.

कार्यशाला में ये थे मौजूद: इस मौके पर सीएससी के जिला प्रबंधक संतोषिला हेंब्रम, निखिल राजवंशी, जिला समन्वयक संजीत कुमार निराला आदि ने कार्यशाला के उद्वेश्यों पर प्रकाश डाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.