पाकुड़: रांची के बाद अब पाकुड़ की सड़कों पर महिलाएं पिंक टोटो दौड़ाएंगी. गुरुवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने समाहरणालय के समीप आयोजित कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर पिंक टोटो को रवाना किया. इस दौरान मंत्री ने पिंक टोटो की सवारी की और किराया भी दिया.
यह भी पढ़ेंःजज्बे को सलाम: पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाओं ने थामी सैकड़ों टन भारी गाड़ियों की स्टीयरिंग
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में मंत्री ने सखी दीदियों के बीच चेक का भी वितरण किया. सखी दीदियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण से परिवार और गांव मजबूत होगा. उन्होंने कहा कि महिलाओं में हुनर की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें जरूरत है आर्थिक मदद की, जो सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ जिला प्रशासन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बेहतर काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार सभी को नौकरी नहीं दे सकती है. लेकिन हुनरमंद लोगों को मदद कर रोजगार से जोड़ सकती है. इसलिए सरकार ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर कई योजनाएं चला रही है, जिसका लाभ महिलाएं उठा रही है.
मंत्री ने सिदो कान्हू मुर्मू पार्क में लगाये गए जिम के साथ साथ समाहरणालय स्थित दीदी कैफे, पलास मार्ट का भी उद्धघाटन किया. इस कार्यक्रम के बाद मंत्री ने डीसी, एसपी सहित अन्य आलाधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लाभुकों को शत प्रतिशत पहुंचाएं.