पाकुड: जिले के सदर प्रखंड के शहरकोल गांव स्थित एक मकान के बंद कमरे में एक महिला का शव मिला है. मामले की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस पहुंची और मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय महिला शहरकोल गांव में अकेली रहती थी और दो दिनों से घर बंद रहने को लेकर आसपास के लोगों को संदेह हुआ और मामले की जानकारी पंचायत की मुखिया को दी. मुखिया ने नगर थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही सहायक अवर निरीक्षक बिरसा टूटी सदलबल शहरकोल गांव पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया.
ये भी पढ़ें: सीएम हेमंत सोरेन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़, RIMS पहुंचे तो सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
पुलिस को अंदर जाते ही बेड पर महिला का शव मिला. पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के पति सहित उसके मायके में दी. शव पाए जाने को लेकर नगर थाना प्रभारी रामचंद्र सिंह ने बताया कि आसपास के लोगों से पूछताछ से पता चला है कि महिला शनिवार को मोबाइल से अपने पति के साथ झगड़ा की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या हुई है. पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है.