पाकुड़: जर्जर सड़क के निर्माण की मांग को लेकर लिट्टीपाड़ा के ग्रामीणों ने पाकुड़ दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम की वजह से आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. सूचना मिलते ही लिट्टीपाड़ा अंचल के सीआई और पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया.
सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि लिट्टीपाड़ा प्रखंड के तालझाड़ी से बिंझा गांव के बीच वर्षो पहले सड़क निर्माण कराया गया था, जो काफी जर्जर हो गया है. इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में कई बार ग्रामीण इस जर्जर सड़क पर गिरकर जख्मी भी हुए हैं.
एक ग्रामीण के विरोध के कारण लगा निर्माण कार्य पर रोक: ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने इस जर्जर सड़क निमार्ण के लिए स्वीकृति दी और टेंडर भी निकाला. संवेदक ने काम भी शुरू कराया. लेकिन कार्योडीह गांव के श्यामलाल मुर्मू ने अपनी जमीन का दावा करते हुए सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. ग्रामीणों ने बताया कि सदर निर्माण कार्य पर रोक लगा देने के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस मामले में प्रशासन भी मौन है, जिस कारण उन्हें सड़क जाम करना पड़ा.
इधर, अंचल निरीक्षक अनिल पहाड़िया ने बताया कि सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया गया है. सड़क निर्माण कार्य का विरोध कर रहे श्यामलाल मुर्मू से वार्ता कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करायी जाएगी. अंचल निरीक्षक द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और सड़क जाम हटाया.