ETV Bharat / state

पाकुड़: 15 दिनों से महेश्वर टुडू लापता, सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - पाकुड़ में सड़क जाम

पाकुड़ के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोहड़ा निवासी महेश्वर टुडू पिछले 15 दिनों से लापता है. परिजनों ने महेश्वर को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर सडक जाम कर हंगामा किया. पुलिस के आश्वासन के बाद सड़क से जाम हटाया गया.

villagers-closed-road-demanding-recovery-of-missing-youth-in-pakur
रोड जाम
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 10:31 PM IST

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोहड़ा निवासी महेश्वर टुडू पिछले 15 दिनों से लापता है. महेश्वर को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण और परिजनों ने महेश्वर टुडू को अगवा कर उसकी हत्या कर देने की आशंका जताई है.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़: डायन के संदेह में महिला की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपियों की अब भी तलाश

सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने परिजनों को महेश्वर टुडू को बरामद करने और उसे अगवा करने में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया. महेश्वर टुडू की पत्नी दीबी बीटी हांसदा ने अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उनके पति को गांव के ही कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. उन्होंने पति की हत्या करने की भी आशंका जताई है. महेश्वर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गांव के साहेबजन टुडू, सिलवानुस, सीलीप टुडू, सुभाषटेन टुडू, निर्मल टुडू, स्टीफन टुडू सभी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

पाकुड़: जिले के अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के बोहड़ा निवासी महेश्वर टुडू पिछले 15 दिनों से लापता है. महेश्वर को सकुशल बरामद करने की मांग को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकुड़-दुमका मुख्य सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर रहे ग्रामीण और परिजनों ने महेश्वर टुडू को अगवा कर उसकी हत्या कर देने की आशंका जताई है.

इसे भी पढे़ं: पाकुड़: डायन के संदेह में महिला की हत्या मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपियों की अब भी तलाश

सड़क जाम की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने परिजनों को महेश्वर टुडू को बरामद करने और उसे अगवा करने में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया. महेश्वर टुडू की पत्नी दीबी बीटी हांसदा ने अमड़ापाड़ा थाना पुलिस को बताया कि 5 मार्च को उनके पति को गांव के ही कुछ लोगों ने अगवा कर लिया. उन्होंने पति की हत्या करने की भी आशंका जताई है. महेश्वर की पत्नी ने पुलिस को बताया कि गांव के साहेबजन टुडू, सिलवानुस, सीलीप टुडू, सुभाषटेन टुडू, निर्मल टुडू, स्टीफन टुडू सभी ने मिलकर उसके पति की हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.