पाकुड़: शासन और प्रशासन कोरोना संक्रमण को हराने के लिए लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित करने को लेकर पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है. वहीं, दूसरी ओर चोर चोरी की घटना को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन में किसान हो रहे परेशान, नहीं मिल रहा खरीदार, जानवरों को खिला रहे सब्जी
ऐसा ही एक मामला जिले के महेशपुर प्रखंड में सामने आया है. महेशपुर प्रखंड के बावनपोखर संथाली टोला में चार चोर मवेशी चोरी करने पहुंचे थे. इस दौरान ग्रामीणों को जब संदेह हुआ तो चोर मवेशी छोड़कर भागने लगे. ग्रामीणों ने पीछा कर एक चोर को धर दबोचा और रस्सी में बांधकर उसकी पिटाई की.
इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और मवेशी चोर को अपने साथ थाना ले गयी. गिरफ्तार मवेशी चोर कृष्णा यादव बाबुदाहा गांव का रहने वाला है. उक्त मामले को लेकर थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है और लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.