पाकुड़: जिले के लिट्टीपाड़ा में चोर को पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने अचानक हमला कर दिया. ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस किसी तरह जान बचाकर भाग निकली. ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को भी आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर जमकर पथराव भी किया, जिसमें दो पुलिस अधिकारी गंभीर रुप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
घटना के बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए हल्का बल का भी प्रयोग किया गया. जानकारी के मुताबिक हिरणपुर थाने की पुलिस एक मोबाइल चोर को पकड़ने के लिए लिट्टीपाड़ा गयी थी और चोर को गिरफ्तार भी कर लिया था. पुलिस के सिविल ड्रेस में रहने के कारण ग्रामीणों ने पुलिस को बच्चा चोर समझ लिया और उनपर हमला बोल दिया.
इसे भी पढे़ं:- कांके के चौक के नामकरण को लेकर जमकर हुआ विवाद, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका
मामला इतना बढ़ गया कि एसपी सहित कई थानों के पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. एसपी ने मामले पी पूरी जानकारी ली.