पाकुड़: जिले में अमड़ापाड़ा प्रखंड के जामपाड़ा टोला में आग की चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम छा गया है. जानकारी के अनुसार मोहन पाल के घर में किसी कारण से आग लग गई. आग इस तरह फैल गई कि मकान में रखे हजारों रुपये के समान जलकर खाक हो गया, जबकि घर के अंदर पलंग पर सो रही दो वर्षीय कृति कुमारी बुरी तरह झुलस गई. लोगों की मदद से खिड़की तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया.
इसे भी पढे़ं: झारखंड के पाकुड़ में अलकतरा ड्रम में धमाका, 8 लोग झुलसे
आग में झुलसी बच्ची को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना मिलते ही अमड़ापाड़ा थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और बच्ची के परिजनों का बयान दर्ज किया. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.