पाकुड़: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बांसलोई, तोड़ाई, तीरपतिया, गुमानी सहित अन्य नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे रहने वाले ग्रामीणों में भय का माहौल है. भारी बारिश होने और जलस्तर बढ़ जाने के कारण सदर प्रखंड के इलामी पंचायत के बागानपाड़ा गांव से सिरसाटोला को जोड़ने वाली सड़क धंस कर नदी से समा गयी.
यह भी पढ़ें: लगातार हो रही बारिश से कोडरमा के चंदवारा प्रखंड में दूधी नदी पर बना पुल टूटा, दर्जनों गांव मुख्यालय से कटे
इस सड़क किनारे स्थित दो मकान धंसने के कगार पर हैं. हालांकि, सड़क नदी में समा जाने और दो मकानों के धंसने की कगार पर होने की मिली सूचना पर सदर बीडीओ सफिक आलम बागानपाड़ा गांव पहुंचे. वहां उन्होंने रह रहे लोगों को जल्द मकान खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी. साथ ही तत्काल आवागमन चालू हो सके, इसके लिए बांस का पुल बनाने का निर्देश दिया है.
हालांकि, बीडीओ की अपील के बाद भी लोग मकान खाली नहीं कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बीडीओ साहब ने मकान खाली कर अपने रिश्तेदार के यहां जाने की बात कही है. लेकिन रिश्तेदार के यहां रहने की दिक्कत है. इसलिए हम सब कहीं नहीं जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि वे डर के साये में इस मकान में रहने को विवश हैं.
स्थानीय अब्दुल मौइद ने बताया कि यहां उनके दो मकान हैं, जिसमें कुल 6 परिवार रहते हैं. जिसमें 40 से ज्यादा सदस्य हैं. ऐसी स्थिति में इतने लोग कहा जायेंगे. उन्होंने बताया कि यदि इसी तरह लगातार बारिश होती रही तो हम लोगों का मकान नदी में समा जाएगा. इससे काफी जान माल का नुकसान होगा.
प्रभावितों को मुहैया कराई जाएगी सरकारी सुविधाएं: इस मामले में सदर प्रखंड के बीडीओ सफिक आलम ने बताया कि प्रभावित परिवार को जल्द मकान खाली कर अपने रिश्तेदार के यहां रहने का निर्देश दिया गया है. अगर उन्हें रिश्तेदार के यहां रहने में कोई दिक्कत है तो उन सभी को पंचायत भवन के खाली कमरे से तत्काल शिफ्ट कराया जाएगा. बीडीओ ने बताया कि प्रभावित परिवार को सरकारी सुविधाएं भी मुहैया करायी जाएगी.
बीडीओ ने कहा कि संपर्क पथ धंस जाने को लेकर एक अभियंता की टीम भेजी गई थी ताकि वे सर्वे कर तत्काल बांस का पुल बना दें. जिससे आवागमन सुचारू हो सके. उन्होंने कहा कि बारिश कम होने और नदी का जलस्तर घटने के बाद सड़क निर्माण कराया जाएगा.