पाकुड़: जिले में सदर प्रखंड के झिकरहट्टी गांव में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुट में मारपीट हो गई. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने मामले को तुरंत शांत कराया. प्रतिमा विसर्जन के लिए तालाब की ओर ले जाया जा रहा था इसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने यह कहकर प्रतिमा विसर्जन जाने से रोक दिया कि इस रास्ते से जाना मना है, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पहले बहस हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गया. इस घटना में कुछ लोगों को हल्की चोट आई है.
ग्रामीणों ने बताया कि यहां वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा होती आ रही है और हर साल गांव के ही कुछ लोग विवाद खड़ा करते हैं. ग्रामीणों ने बताया मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन की गाड़ी का शीशा भी फोड़ दिया, लेकिन पुलिस अधिकारी ने कोई एक्शन नहीं लिया और वापस चले गए.
इसे भी पढे़ं:- एक माशूका के दो-दो आशिक, जब बनाया शादी का दबाव तो कर दी प्रेमिका की हत्या
वहीं, मुफसिल थाना प्रभारी दिलीप कुमार मल्लिक ने बताया कि विसर्जन के दौरान एक व्यक्ति ने हंगामा खड़ा किया था और उसकी पहचान कर ली गई है. उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस की मौजदगी में कराया गया है, पुलिस वाहन में कोई तोड़तोड़ नहीं हुई है, सिर्फ वाहन का चाभी निकाल लिया था, जिसे फिर से वापस किया गया, मामले की जांच की जा रही है.