पाकुड़: जिले में शनिवार को दो कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया. स्वास्थ्य विभाग ने दोनों के सैंपल को जांच के लिए धनबाद लैब भेजा दिया है. जहां से रिपोर्ट आने के बाद इसकी पुष्टि की जायेगी.
पति-पत्नी हैं कोरोना संदिग्ध
जानकारी के अनुसार जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए लाया है, उसमें महिला और पुरुष शामिल हैं, जो रिश्ते में पति पत्नी बताये जा रहे हैं. चिकित्सकों ने दोनों की स्वास्थ्य जांच की और दोनों में कोरोना के लक्षण भी मिले हैं.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
689 लोगों का सैंपल भेजे जा चुके हैं
जानकारी देते हुए डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि सदर अस्पताल में ट्रू नेट लैब शुरू किया गया है और इस लैब में इमरजेंसी में आये मरीजों की कोरोना संक्रमण की जांच करायी जा रही है और इसी दौरान दो लोगों का रिजल्ट संदिग्ध पाया गया है. डीसी ने बताया कि पाकुड़ जिले से अब तक 689 लोगों का सैंपल धनबाद भेजा गया है और 394 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, जबकि 295 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
ये भी पढ़ें-झारखंड में बुधवार से खुलेंगी शराब की दुकानें , 9 शहरों में होगी होम डिलीवरी की सुविधा
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध मरीजों से स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी सदर अस्पताल में जानकारी ले रहे हैं कि वे किन-किन लोगों से मिले हैं और कहां-कहा गए थे. ताकि संपर्क में आये लोगों की जानकारी मिल सके.