पाकुड़ : जिले के सदर प्रखंड में शुक्रवार को दो और कोरोना मरीज पाए गए हैं. दोनों कोरोना मरीजों को कोविड 19 अस्पताल रिंची में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी डीसी कुलदीप चौधरी ने दी. डीसी ने बताया कि बीते दिनों सदर प्रखंड के गांव में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है.
पूरे क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था और दिए गए इसी आदेश के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभियान चलाकर दर्जनों लोगों का सैंपल कलेक्ट किया और इसकी जांच कराई गई.
ये भी पढ़ें: बालाजी की तर्ज पर श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में अब ऑनलाइन करेंगे दर्शन, हाई कोर्ट का फैसला
जांच के उपरांत दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली. डीसी ने बताया कि दोनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए लिट्टीपाड़ा प्रखंड के कोविड 19 हॉस्पिटल रिंची में भर्ती कराया गया है. डीसी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम इलाके के हर घर में सर्च अभियान चला रही है और ग्रामीणों में सर्दी, खासी, बुखार सहित गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है ताकि समय पर इसका इलाज कराया जा सके.
1 जुलाई को सदर प्रखंड में मिला था कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड में एक जुलाई को एक युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली थी. इसके बाद प्रशासन ने तत्काल संंक्रमित को कोविड-19 मैनेजमेंट हाॅस्पिटल रांची में इलाज के लिए भर्ती करा दिया था. साथ ही प्रशासन ने संक्रमित व्यक्ति के आस-पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था.
वहीं, पाकुड़ जिले में 27 जून को गुजरात से लौटा मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं, 12 जून को पाकुड़ में 12 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार के बाद ठीक हुए थे, पाकुड़ में 8 जून को पाकुड़ में 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे. 31 मई को पाकुड़ में महाराष्ट्र से आए प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव आई थी. 25 मई को 4 कोरोना पॉजिटिव मिले थे.