पाकुड़: पाकुड़ में कोयला लोडिंग के लिए जा रही मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर मौके पर पहुंचे और रेलवे के वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची टेक्निकल टीम ने डिरेल दोनों डिब्बों को वापस पटरी पर लाया.
यह भी पढ़ें: ग्रीन कॉरिडोर बना जमशेदपुर से हैदराबाद भेजी गई 'संजीवनी', रवाना की गई 120 टन मेडिकल ऑक्सीजन
मिली जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी कोयला लोडिंग के लिए लोटामारा रेलवे साइडिंग की तरफ जा रही थी. इसी दौरान दो डिब्बे पटरी से उतर गए. काफी दूर जाने के बाद क्रॉसिंग में चक्का फंस गया. ड्राइवर और गार्ड ने मालगाड़ी को रोककर स्टेशन प्रबंधक और अन्य अधिकारियों को इस बात की जानकारी दी.
मामले की जांच कर रहे रेल अधिकारी
सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी टेक्निकल टीम के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे. मुआयना के बाद एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन रामपुरहाट से मंगवाया गया. एआरटी कर्मियों ने दोनों डिब्बे को अलग कर पटरी पर ला दिया. स्टेशन मास्टर का कहना है कि मालगाड़ी बेपटरी कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट दी जाएगी.