पाकुड़: तीन तलाक बोलकर पत्नी को घर से निकाल देना इब्राहिम को महंगा पड़ा. तीन तलाक मामले में मालपहाड़ी ओपी की पुलिस ने नामजद अभियुक्त इब्राहिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इसकी जानकारी एसपी राजीव रंजन सिंह ने दी.
दहेज के लिए करता था प्रताड़ित
एसपी सिंह ने बताया कि मनीमाला बीबी ने अपने पति इब्राहिम के खिलाफ थाने में शिकायत की थी कि उसका पति दहेज के लिए प्रताड़ित किया करता था. हाल के दिनों में इब्राहिम ने अपने पत्नी को तीन तलाक बोलकर घर से भगा दिया था.
जेल भेजा गया
एसपी ने बताया कि महिला की शिकायत पर थाने में 3/4 मुस्लिम वुमन प्रोटेक्शन ऑफ राइट ऑन मैरेज एक्ट 2019 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. एफआईआर दर्ज होने के बाद इब्राहिम फरार हो गया था. पुलिस ने छापेमारी कर इब्राहिम को लखनपुर गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें- PM ने दी योजनाओं की सौगात, साहिबगंज के मल्टी टर्मिनल पोर्ट का किया उद्धाटन
तलाक की बात से किया इंकार
वहीं, इधर गिरफ्तारी के बाद कार्रवाई से बचने के लिए इब्राहिम ने पुलिस को तीन तलाक की बात से साफ इंकार कर रहा है. उसने कहा कि पत्नी से तीन तलाक की बात नहीं बोला है.